How to Speed Up Window 10 Performance in Hindi
आइए दोस्तों इस वीडियो मे मैं आपको ये बताऊंगा की आप आपके विंडोस 10 कंप्यूटर या लॅपटॉप को कैसे तेज कर सकते हैं.
ये जो टिप्स और ट्रिक्स मैं बताऊंगा वो विंडोस 7 और 8 मे भी काम करेगा.
यहाँ पे इस पोस्ट मे सारे टिप्स के बारे मैं लिखने से बदले मैने एक वीडियो बनाया ही और इस वीडियो मैं मैने सब ट्रिक्स को करके दिखाया है.
तो अप इस वीडियो को डेस्किय और बताइए की आपका कंप्यूटर अब स्पीड हो गया है या नही.
