C Programming Language क्या है और इसको आपको क्यों सीखना है?

इस Post में आप लोग यह जानेंगे कि C Programming Language क्या है और इसको आपको क्यों सीखना है.

आप सब यह जानते हैं कि कंप्यूटर जो है यह एक Electronic Device है जो बहुत कम time में बहुत सारे calculations कर सकता है पर क्योंकि यह एक मशीन है यह खुद कुछ नहीं कर सकता है! कुछ भी काम कंप्यूटर से कराने के लिए हमें इसे निर्देशन देना पड़ता है!

यह जो निर्देशन हम लोग कंप्यूटर को देते हैं किसी भी काम करने के लिए उसे हम लोग program कहते हैं!

कंप्यूटर्स के लिए इन निर्देशों को जो लिखता है उसे हम लोग प्रोग्रामर कहते हैं

जिस भाषा का उपयोग करके इन निर्देशों को लिखा जाता है उस भाषा को हम लोग प्रोग्रामिंग भाषा कहते हैं या फिर Programming Language कहते हैं

Watch this video to Learn more!